Lok Sabha Election Results 2024: रुझानों में अकेले दम पर BJP को बहुमत नहीं, कांग्रेस ने मांगा PM Modi से इस्तीफा

jairam ramesh
ANI
अंकित सिंह । Jun 4 2024 2:34PM

जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट में लिखा कि वह दिखावा करता था कि वह असाधारण है। अब ये साबित हो गया है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री पूर्व बनने जा रहे हैं। नैतिक जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दें। यही इस चुनाव का संदेश है। कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा फिलहाल अमेठी से आगे चल रहे हैं।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से "नैतिक जिम्मेदारी" लेने और "इस्तीफा" देने का आग्रह किया क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में 370 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली पार्टी बहुमत के आंकड़े 272 सीटों से भी पीछे है। भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन लगभग 298 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि 4 जून को 542 सीटों पर मतगणना जारी है, जबकि सभी एग्जिट पोल की भविष्यवाणियों को धता बताते हुए इंडिया ब्लॉक की बढ़त 227 सीटों को पार कर गई है।

इसे भी पढ़ें: Amethi Lok Sabha seat: कांग्रेस के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए किशोरी लाल शर्मा, प्रियंका गांधी ने दे दी बधाई

जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट में लिखा कि वह दिखावा करता था कि वह असाधारण है। अब ये साबित हो गया है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री पूर्व बनने जा रहे हैं। नैतिक जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दें। यही इस चुनाव का संदेश है। कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा फिलहाल अमेठी से आगे चल रहे हैं। बीजेपी की स्मृति ईरानी दूसरे स्थान पर हैं। ईरानी 2024 के लोकसभा चुनावों की सबसे प्रतिष्ठित लड़ाई में से एक में गांधी परिवार के भरोसेमंद लेफ्टिनेंट किशोरी लाल शर्मा के साथ कड़ी लड़ाई में सीट बरकरार रखने की कोशिश कर रही हैं। 20 मई को पांचवें चरण के चुनाव के दौरान 54.40% मतदान के साथ अमेठी का भाग्य तय हो गया। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका अमेठी में लगा, क्योंकि स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,000 वोटों से हरा दिया था।

इसे भी पढ़ें: विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी...छिंदवाड़ा में कैसे ढह गया कांग्रेस का सबसे मजबूत किला?

कांग्रेस ने निश्चित रूप से 2019 के लोकसभा चुनावों से अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। कांग्रेस को पिछले चुनाव में 52 सीटें मिली थी। लेकिन इस बार वो तीन अंकों के आंकड़ों को छूती नजर आ रही है। वहीं अभी तक के रूझानों में इंडिया ब्लॉक 228 सीटें पर आगे चल रही है। एनडीए गठबंधन 300 के आंकड़े से थोड़ी पीछे है। वहीं बीजेपी 250 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। बीजेपी की सहयोगी जदयू और टीडीपी ने इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। जदयू जहां अभी तक 15 सीटों पर आगे है। टीडीपी 16 सीटों पर आगे हैं। रूझानों के बाद शरद पवार सक्रिय नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन की तरफ से वो बैटिंग कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के संपर्क में शरद पवार हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़