विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी...छिंदवाड़ा में कैसे ढह गया कांग्रेस का सबसे मजबूत किला?

Chhindwara
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 4 2024 1:19PM

दिग्गज कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंगलवार को कहा कि वह मतदाताओं द्वारा दिए गए फैसले का सम्मान करते हैं क्योंकि शुरुआती रुझानों में उनके बेटे नकुल नाथ पारंपरिक गढ़ छिंदवाड़ा से पीछे चल रहे हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र का नौ बार प्रतिनिधित्व कर चुके कमलनाथ ने रुझानों के बाद भाजपा के विवेक बंटी साहू को नकुलनाथ पर अच्छी बढ़त बनाते हुए मीडिया से कहा कि अब जो है तो है, जब भी परिणाम आएगा हम उसका विश्लेषण करेंगे।

साल 1980 में कमलनाथ ने अपना पहला लोकसभा चुनाव मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से लड़ा था। तब भी इसे कांग्रेस का गढ़ कहा जाता था। उस चुनाव के दौरान उनका परिचय देते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मतदाताओं से कहा था कि वे मेरे तीसरे बेटे हैं, कृपया उनका ख्याल रखें। छिंदवाड़ा तब से कमलनाथ का गढ़ होने की प्रतिष्ठा को बनाए रखता आया है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने 1996 में पत्नी अलका को सीट से लड़ाने, 1997 में बीजेपी के सुंदर लाल पटवा से हारने और 2019 में बेटे को विरासत सौंपने के अलावा लगातार हर लोकसभा में निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। 

इसे भी पढ़ें: Hassan Loksabha Result: कर्नाटक से कांग्रेस का खुला खाता, रेप और यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना 44000 वोट से हारे

2019 में भी नाथ परिवार के साथ मजबूती के खड़ा रहा छिंदवाड़ा

2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में राज्य की 29 संसदीय सीटों में से 28 पर जीत हासिल की है। हालांकि, छिंदवाड़ा कांग्रेस के साथ मजबूती से बना रहा। नाथ के बेटे नकुल ने बीजेपी के आदिवासी चेहरे नाथनशाह कावरेती के खिलाफ 37,536 वोटों के अंतर से सीट जीती। 2019 के उपचुनाव में भी कमल नाथ ने बीजेपी के विवेक साहू को 24,612 वोटों से हराकर छिंदवाड़ा विधानसभा सीट जीती। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election Trends: JDU और TDP के सहारे चलेगी मोदी की सरकार! बहुमत से पीछे दिख रही BJP

दिग्गज कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंगलवार को कहा कि वह मतदाताओं द्वारा दिए गए फैसले का सम्मान करते हैं क्योंकि शुरुआती रुझानों में उनके बेटे नकुल नाथ पारंपरिक गढ़ छिंदवाड़ा से पीछे चल रहे हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र का नौ बार प्रतिनिधित्व कर चुके कमलनाथ ने रुझानों के बाद भाजपा के विवेक बंटी साहू को नकुलनाथ पर अच्छी बढ़त बनाते हुए मीडिया से कहा कि अब जो है तो है, जब भी परिणाम आएगा हम उसका विश्लेषण करेंगे। 2019 के चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटें जीतने वाली भाजपा 2024 में अपना प्रदर्शन बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है। कई एग्जिट पोल्स ने भी मध्य प्रदेश में बीजेपी को क्लीन स्वीप करने की भविष्यवाणी की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़