कटिहार में शराब माफिया ने पुलिस पर किया हमला, दो जवान घायल, 11 लोग गिरफ्तार

bihar police
ANI

बयान में कहा गया कि जैसे-तैसे घायल सिपाही अपनी जान बचाकर निकटतम थाना पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल दोनों घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बिहार के कटिहार जिले में कथित शराब माफिया को पकड़ने की गई पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया जिससे दो जवान घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कटिहार जिला पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “मंगलवार (आठ अक्टूबर) रात सूचना मिली कि राजेश कुमार चौहान भेरिया, रहिका गोशाला इलाके में शराब की तस्करी कर रहा है। जब कांस्टेबल गुलशन कुमार और रितेश कुमार उसे पकड़ने पहुंचे तो आरोपी के समर्थन में आई भीड़ ने सिपाहियों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस की एक मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।’

बयान में कहा गया कि जैसे-तैसे घायल सिपाही अपनी जान बचाकर निकटतम थाना पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल दोनों घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बाद में, स्थानीय थाना से अतिरिक्त बल ने घटनास्थल पहुंचकर मुख्य आरोपी चौहान सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़