कानून एवं व्यवस्था का सीधा संबंध विकास से है, शांति बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
हरियाणा के सूरजकुंड में चिंतन शिविर के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगले 25 साल 'अमृत पीठ' के निर्माण के लिए होंगे। यह अमृत पीठ 'पंच प्राण' के संकल्पों को आत्मसात करके बनाई जाएगी - एक विकसित भारत का निर्माण, सभी औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति, विरासत में गर्व, एकता और सबसे महत्वपूर्ण, नागरिक कर्तव्य।
हरियाणा के सूरजकुंड में चिंतन शिविर के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगले 25 साल 'अमृत पीठ' के निर्माण के लिए होंगे। यह अमृत पीठ 'पंच प्राण' के संकल्पों को आत्मसात करके बनाई जाएगी - एक विकसित भारत का निर्माण, सभी औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति, विरासत में गर्व, एकता और सबसे महत्वपूर्ण, नागरिक कर्तव्य। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्रियों की बैठक में कहा कि प्रत्येक राज्य को एक-दूसरे से सीखना चाहिए, प्रेरणा लेनी चाहिए और आंतरिक सुरक्षा के लिए एक साथ मिलकर काम करना चाहिए। आंतरिक सुरक्षा के लिए राज्यों का एक साथ मिलकर काम करना संवैधानिक आदेश के साथ ही देश के प्रति जिम्मेदारी भी है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कानून एवं व्यवस्था का सीधा संबंध विकास से है, अत: शांति बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है।
इसे भी पढ़ें: ‘अंध विश्वास’ को तोड़ने के लिए भोज का आयोजन किया, पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने कहा, वे अज्ञानी हैं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गृह मंत्रियों की बैठक में पुलिस व्यवस्था को लेकर आ रही समस्या और सुधारों पर बात की और कहा कि पुलिस के बारे में अच्छी धारणा बनाए रखना महत्वपूर्ण है। हरियाणा के सूरजकुंड में राज्यों के एचएम के चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होने वाले अपराधों को लेकर कहा कि साइबर अपराध हो या हथियारों या ड्रग्स की तस्करी के लिए ड्रोन तकनीक का उपयोग, हमें उनके लिए नई तकनीक पर काम करते रहना होगा। पीएम ने कहा कि COVID के दौरान पुलिस की प्रतिष्ठा में सुधार हुआ। वे जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे, जरूरी चीजों का इंतजाम कर रहे थे, अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे। उनमें कर्तव्यपरायणता की कमी नहीं थी। जरूरत एक अच्छी धारणा बनाए रखने की है। इसके लिए पुलिस बल को प्रेरित करना, उसकी योजना बनाना और उनका मार्गदर्शन करते रहना चाहिए।
This Chintan Shivir of HMs in Surajkund is an excellent example of cooperative federalism. States can learn from each other, take inspiration from each other & work together for betterment of the country - this is sentiment of the Constitution & our duty towards our citizens: PM pic.twitter.com/rmr5d9p06K
— ANI (@ANI) October 28, 2022
पीएम मोदी ने पुलिस व्यवस्था पर आगे कहा कि कानून-व्यवस्था अब एक राज्य तक सीमित नहीं है। अपराध अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय हो रहा है। प्रौद्योगिकी के साथ, अपराधियों के पास अब राज्यों में अपराध करने की शक्ति है। सीमा से परे अपराधी तकनीक का दुरुपयोग कर रहे हैं। सभी राज्यों की एजेंसियों के बीच समन्वय और केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के बीच समन्वय जरूरी।
इसे भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,208 नए मामले सामने, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,398 हुई
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमने 5G युग में प्रवेश किया। 5G के कई फायदे हैं और इसके लिए जागरूकता की भी जरूरत है। 5G के साथ, चेहरे की पहचान तकनीक, स्वचालित नंबर प्लेट पहचान तकनीक, ड्रोन और सीसीटीवी तकनीक में कई गुना सुधार होगा...हमें अपराध की दुनिया से 10 कदम आगे रहना होगा।
Amid various challenges, strengthening of the country's unity during festivals is a reflection of your preparations. Law & Order is states' responsibility but these are linked to the unity & integrity of the nation too: PM at Chintan Shivir of HMs of states in Surajkund, Haryana pic.twitter.com/sigyZbW233
— ANI (@ANI) October 28, 2022
पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के सूरजकुंड में चिंतन शिविर के दूसरे दिन कहा था सीमा पार से आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग, घुसपैठ जैसे कई अपराध हो रहे हैं, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन।
अन्य न्यूज़