पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,208 नए मामले सामने, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,398 हुई

Covid
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,423 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.77 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 1.55 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत है

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,208 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,49,088 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,607 से घटकर 19,398 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,28,999 हो गई है। इन 12 मामलों में वे नौ मृतक भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 19,398 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,423 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.77 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 1.55 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.12 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,41,00,691 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.60 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: किश्तवाड़ में लगी भीषण आग में 15 मकान जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़