हिजाब मामले पर लालू बोले- गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा देश, यूपी में हारने जा रही भाजपा
लालू ने कहा कि पीएम मोदी के शासन में देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है। वे महंगाई, गरीबी की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि अयोध्या और वाराणसी की बात कर रहे हैं। देश में इतनी गरीबी और महंगाई है उस पर प्रधानमंत्री चर्चा नहीं करते हैं।
राजद प्रमुख लालू यादव हाल में ही पटना पहुंचे थे। पटना पहुंचने के बाद ही उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है। सबसे पहले तो देश में फिलहाल हिजाब प्रकरण का मामला काफी तेजी से चल रहा है। अब इसकी चर्चा बिहार में भी शुरू हो गई है। इसी पर लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। हिसाब मामले को लेकर जब लालू यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि देश गृह युद्ध की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई और नहीं बल्कि भाजपा और मोदी सरकार जिम्मेदार है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर भी निशाना साधा।
भाजपा पर हमला करते हुए लालू यादव ने इसे नया अंग्रेज करार दिया। उन्होंने कहा कि महंगाई पर यह लोग बात नहीं करते। गरीबी बढ़ गई है, इस पर भी यह लोग बात नहीं करते। नरेंद्र मोदी सिर्फ अपने भाषण में मंदिर-मस्जिद की ही बात करते हैं। लालू यादव ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भी अपनी राय रखी। लालू यादव ने कहा कि बीजेपी की हताशा से पता चलता है कि वे यूपी चुनाव हार जाएंगे। वे केवल दंगों और मंदिरों के बारे में बात कर रहे हैं। 70 साल पहले हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों को देश छोड़ दिया था लेकिन अब बीजेपी के रूप में अंग्रेजों की वापसी हुई है... हम यूपी चुनाव में सपा का समर्थन करते हैं।The country is heading towards a civil war under PM Modi's rule. They are not talking about inflation, poverty but about Ayodhya and Varanasi: RJD chief Lalu Prasad Yadav on Karnataka hijab row pic.twitter.com/BdK0PNOAmv
— ANI (@ANI) February 9, 2022
इसे भी पढ़ें: लालू ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को किया खारिज, बोले- वह राजद प्रमुख बने रहेंगे
लालू ने कहा कि पीएम मोदी के शासन में देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है। वे महंगाई, गरीबी की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि अयोध्या और वाराणसी की बात कर रहे हैं। देश में इतनी गरीबी और महंगाई है उस पर प्रधानमंत्री चर्चा नहीं करते हैं। अयोध्या, वाराणसी और मथुरा पर ही यह लोग लगे हुए हैं। इनको (भाजपा को) चस्का लग गया है कि ऐसा करने से हिंदू वोट मिलेगा। इनको हिंदू कोई वोट नहीं देने जा रहा।
अन्य न्यूज़