Lalu Prasad की बेटी ने कहा, प्रताड़ित किया जा रहा है पापा को

Lalu Prasad
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

रोहिणी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।’’

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को केंद्र में सत्तारूढ़ दल पर अपने बीमार वृद्ध पिता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सिंगापुर में रहने वाली रोहिणी ने लालू के रेल मंत्रित्व काल में ‘नौकरी के बदले भूखंड’ मामले में सीबीआई द्वारा अपने पिता से पूछताछ किए जाने पर ट्विटर के जरिये अपनी पीड़ा व्यक्त की। रोहिणी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें ज़रा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।’’

पिता के लिये अपनी किडनी दान करने वाली रोहिणी ने कहा, ‘‘पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी।’’ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को रोहिणी की मां राबड़ी देवी से पटना स्थित आवास पर पूछताछ की थी, उसके बाद बड़ी बहन मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर पर गयी थी। लालू का पिछले साल सिंगापुर में गुर्दा प्रत्यारोपण हुआ था और वह एक महीने पहले वह भारत लौटे थे।

संक्रमण के जोखिम से बचने के लिये पूर्व रेल मंत्री अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ रहते हैं, मीसा राज्यसभा सदस्य हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली रोहिणी ने एक और भावनात्मक ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।’’ लालू के परिवार और समर्थकों का आरोप है कि कानूनी तकरार भाजपा के राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है क्योंकि राजद अध्यक्ष ने भगवा दल का हमेशा विरोध किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़