Kaushambi में निर्माणाधीन भवन गिरने से मजदूर की मौत, परिजन की मुआवजे की मांग
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 30 2023 8:26AM
मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तथा उन्हें समझा बुझा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मंझनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक कुमार ने बताया कि करारी नगर पंचायत के नेता नगर मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान की नवनिर्मित दीवार आज शाम लगभग पांच बजे अचानक गिर गयी, जिसमें दबकर वहां काम कर रहा लहना गांव निवासी मजदूर राम भवन (45) गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ ने बताया कि मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तथा उन्हें समझा बुझा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़