ICJ के फैसले पर बोले हरीश साल्वे, वकील के तौर पर संतुष्ट हूं
कुलभूषण जाधव मामले में भारत का पक्ष रखने वाले वकील हरीश साल्वे ने कहा कि एक वकील के तौर पर मैं संतुष्ट हूं। फैसले से मुझे राहत महसूस हुई है।
लंदन। कुलभूषण जाधव मामले में भारत का पक्ष रखने वाले वकील हरीश साल्वे ने बुधवार को कहा कि वह आईएसीजे के फैसले से बेहद प्रसन्न हैं। यह फैसला जाधव की फांसी की सजा की तामील पर रोक लगाएगा और भारतीय नागरिक के लिए न्याय सुनिश्चित करेगा। लंदन में भारतीय उच्चायोग में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए साल्वे ने कहा किफैसले में कहा गया है कि जाधव को सुनाई गयी सजा पर प्रभावी तरीके से फिर से विचार करना चाहिए। इसके अनुसार उसे राजनयिक पहुंच मुहैया कराई जानी चाहिए । पाकिस्तान ने विएना समझौते का उल्लंघन किया है।
इसे भी पढ़ें: जाधव मामले में ICJ के फैसले की भारत ने की सराहना, जानिए किसने क्या कहा ?
उन्होंने कहा कि एक वकील के तौर पर मैं संतुष्ट हूं। फैसले से मुझे राहत महसूस हुई है...अदालत ने कहा कि फांसी देने का तो प्रश्न ही नहीं है...इसलिए मैं बहुत प्रसन्न हूं। साल्वे ने कहा कि भारत के लिए अगला कदम यह सुनिश्चित करना है कि जाधव मामले की पाकिस्तान के कानून के तहत निष्पक्ष सुनवाई हो और उसे न्याय मिले। उन्होंने आईसीजे के फैसले को न्याय की जीत बताया।
#WATCH Live: India's advocate in #KulbhushanJadhav case in ICJ, Harish Salve, addresses media in London https://t.co/NdmIANZiWz
— ANI (@ANI) July 17, 2019
अन्य न्यूज़