कोझिकोड विमान हादसे में जख्मी 74 यात्री अभी तक अस्पताल से हो चुके हैं डिस्चार्ज

kerala

एअरलाइन ने एक बयान में कहा कि आज की तारीख तक 74 यात्रियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

नयी दिल्ली। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार को कहा कि कोझिकोड विमान हादसे में घायल हुए लोगों में से 74 को ‘‘पूरी तरह ठीक होने’’ के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा था कि बी 737 विमान हादसे में घायल 149 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से 23 को छुट्टी मिल गई है। गत शुक्रवार की रात दुबई से कोझिकोड पहुंची एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान ‘टेबलटॉप रनवे’ पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें दो पायलटों सहित 18 लोगों की मौत हो गई थी। विमान दो हिस्सों में बंट गया था और इसका एक हिस्सा 35 फुट गहरी खाई में जा गिरा था। इसमें चालक दल के छह सदस्यों सहित 190 लोग सवार थे। 

इसे भी पढ़ें: केरल विमान हादसा: मृत सह-पायलट को दिल्ली एयरपोर्ट पर एयरलाइन्स कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि 

एअरलाइन ने एक बयान में कहा कि घायल यात्रियों का कोझिकोड के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसने कहा, ‘‘आज की तारीख तक 74 यात्रियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।’’ एअरलाइन ने रविवार को कहा था कि 16 यात्रियों के शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं और घटना की जांच की जा रही है।

इसे भी देखें: Kozhikode में रनवे से फिसला विमान, दोनों पायलटों समेत 15 लोगों की दर्दनाक मौत 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़