Meghalaya में दूसरी बार Konrad Sangma ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM Modi भी रहे मौजूद

konrad sangma
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 7 2023 11:24AM

मेघालय में हुए विधानसभा चुनावों में 59 में से 26 सीटों पर जीत दिलाने के बाद कोनराड संगमा दूसरी बार मुख्यमंत्री बन गए है। उन्होंने सात फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है।

कोनराड संगमा ने सात मार्च को एक बार फिर से मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है। मेघायल की सियासी पिच पर उन्होने इस बार दमदार पारी खेली है, जिसकी बदौलत उन्हें लगातार दूसरी बार ये पद मिला है। शिलॉन्ग में हो रहे शपथ ग्रहण समारोह में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कोनराड संगमा ने शपथ ग्रहण की है। 

इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कुछ केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति रही। मेघालय को नए मुख्यमंत्री के मिलने के बाद उनके मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण भी हुआ है। 

ऐसा होगा मंत्रीपरिषद
मेघालय में मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद मंत्रीपरिषद की भी शपथ ग्रहण हो रहा है। कोनराड संगमा ने कहा कि एनपीपी को आठ और 11 विधायकों वाले सहयोगी दल यूडीपी को दो, भाजपा और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को एक मंत्रीपद मिलेगा।

ऐसा था नतीजा
मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा के नतीजे आए हैं। यानी कि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। दूसरी ओर सत्तारूढ़ एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। एनपीपी को 26 सीटें मिली हैं। लेकिन अभी भी सरकार गठन से वह चार कदम दूर थी, जिसके बाद एनपीपी ने अन्य पार्टियों से समर्थन लेकर सरकार का गठन किया है। 

बता दें कि कोनराड संगमा सबसे पहले वर्ष 2018 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे, जब एनपीपी 19 सीटों को जीतने में कामयाब रही थी। कोरनाड संगमा ने बीजेपी और अन्य दलों के साथ ही मिलकर तब भी सरकार का गठन किया था। हालांकि इस वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनावों में एनपीपी अकेले चुनाव मैदान में उतरी थी और सबड़े बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़