Kolkata Rape Case: डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल से मुलाकात की, व्यंग्यात्मक तरह से 'रीढ़ की हड्डी बढ़ाने' का संदेश दिया

Vineet Kumar Goyal
ANI
रेनू तिवारी । Sep 4 2024 12:02PM

कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शहर के पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल के साथ अपनी बैठक में हाथ से बनाई गई कृत्रिम रीढ़ लेकर गया। इस अनूठे तरीके से दिया गया संदेश पुलिस से "रीढ़ की हड्डी बढ़ाने" के लिए कह रहा था।

कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को शहर के पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल के साथ अपनी बैठक में हाथ से बनाई गई कृत्रिम रीढ़ लेकर गया। इस अनूठे तरीके से दिया गया संदेश पुलिस से "रीढ़ की हड्डी बढ़ाने" के लिए कह रहा था। यह प्रतीकात्मक कार्य पिछले महीने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध का हिस्सा था। डॉक्टरों द्वारा खुद बनाई गई रीढ़ को पुलिस मुख्यालय में बैठक कक्ष में गोल मेज पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया, जो अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुरलीधर शर्मा के ठीक सामने स्थित था।

बैठक के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने गोयल को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें 9 अगस्त को युवा डॉक्टर के बलात्कार-हत्या मामले की जांच को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपे जाने से पहले उनके द्वारा गलत तरीके से संभालने के लिए उनके इस्तीफे की मांग की गई। सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे डॉक्टरों के एक समूह ने विनीत गोयल की तस्वीरों वाली तख्तियां लेकर लालबाजार की ओर मार्च शुरू किया और उनके इस्तीफे की मांग की।

इसे भी पढ़ें: Aparajita Anti-Rape Bill के लिए साथ आये तृणमूल और भाजपा, बाद में केंद्र ने ममता बनर्जी पर किया पलटवार

करीब 24 घंटे बाद जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय तक अपना मार्च जारी रखा। पुलिस ने आखिरकार बैरिकेड्स हटाकर डॉक्टरों को बेंटिंक स्ट्रीट जाने की इजाजत दे दी, जो उनके गंतव्य के करीब है। कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जूनियर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल आखिरकार लालबाजार पहुंचा, जहां उन्होंने गोयल से मुलाकात की।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने गोयल से मिलने वाले 22 जूनियर डॉक्टरों में से एक के हवाले से कहा, "सीपी सर ने स्वीकार किया कि पुलिस की ओर से चूक हुई थी, जिसके कारण 9 अगस्त को यह जघन्य घटना हुई।"

एक अन्य डॉक्टर ने कहा हमने सीपी से कहा है कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि हम उस दिन उनकी भूमिका से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी भूमिका संतोषजनक ढंग से निभाई है और उनके कार्यकाल पर फैसला करना राज्य के अधिकारियों पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि उनका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा, "4 सितंबर को मृतक डॉक्टर की याद में पूरे राज्य में हर घर में एक घंटे के लिए लाइट बंद कर दी जाएगी।"

इसे भी पढ़ें: IC 814: The Kandahar Hijack Row | कंधार हाईजैक में जीवित बचे लोगों ने कहा- नेटफ्लिक्स सीरीज़ ने 'सच्चाई दिखाई है', लेकिन इसमें पेंच भी है'

9 अगस्त को राज्य द्वारा संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार रूम में एक ऑन-ड्यूटी पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी का शव मिला था, जिसकी बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। जूनियर डॉक्टर उस दिन से ही इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़