NEET परीक्षार्थियों के लिए 13 सितंबर को कोलकाता मेट्रो की विशेष सेवा

Kolkata Metro

मेट्रो रेल महाप्रबंधक मनोज जोशी ने कहा कि योजना के अनुसार प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षार्थियों को अभिभावकों के साथ ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी।

कोलकाता। नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल तक पहुंचने में सहायता करने के लिए कोलकाता मेट्रो रेल 13 सितंबर को विशेष सेवा संचालित करेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: होकर रहेगी जेईई और नीट की परीक्षा, SC ने 6 गैर-भाजपा शासित राज्यों की पुनर्विचार याचिका की खारिज

मेट्रो रेल महाप्रबंधक मनोज जोशी ने कहा कि योजना के अनुसार प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षार्थियों को अभिभावकों के साथ ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और अगले सप्ताह विवरण साझा किया जाएगा। मेट्रो सेवा बहाल होने की तारीख के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़