Kolhapur: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो गुटों में झड़प, फडणवीस बोले- औरंगजेब का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं

kolhapur clash
ANI
अंकित सिंह । Jun 7 2023 1:30PM

प्रदर्शन कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। स्थिति को नियंत्रण से बाहर होने से रोकने के लिए एक अतिरिक्त पुलिस बल, एसआरपीएफ और आरएएफ टीमों को बुलाया गया है।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में बुधवार को सोशल मीडिया पर एक विवादास्पद पोस्ट को लेकर दो गुटों के बीच झड़प के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया। सोशल मीडिया पर एक विवादास्पद पोस्ट के विरोध में कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने कस्बे में बंद का आह्वान किया था। प्रदर्शन कर रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। स्थिति को नियंत्रण से बाहर होने से रोकने के लिए एक अतिरिक्त पुलिस बल, एसआरपीएफ और आरएएफ टीमों को बुलाया गया है।

इसे भी पढ़ें: कोरेगांव-भीमा हिंसा मामले की जांच कर रहे आयोग फडणवीस को समन करे : प्रकाश अंबेडकर

शिंदे और फडणवीस की अपील

कोल्हापुर की घटना पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। मैं जनता से भी शांति और शांति की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच चल रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोल्हापुर की घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वालों के लिए महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं है। पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। साथ ही यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि लोग भी शांति बनाए रखें, कहीं कोई अप्रिय घटना न हो। उपमुख्यमंत्री ने गृह विभाग को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

फडणवीस ने कहा कि एक समुदाय विशेष के लोग औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे हैं.. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में एक साथ औरंगजेब का महिमामंडन हो रहा है... यह अचानक नहीं हो सकता। फडणवीस ने कहा, यह महज संयोग नहीं है।

इसे भी पढ़ें: FDI में महाराष्ट्र फिर से हुआ नं 1, फडणवीस बोले- उद्योग- इंवेस्टमेंट चला गया कहने वालों को आंकड़ों से मिल गया जवाब

क्या है मामला

कोल्हापुर में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक स्टेटस लगाए जाने के विरोध में और युवक के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठन ने छत्रपती शिवाजी चौक पर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने लाठी चार्ज कर धरना दे रहे लोगों को सड़क से हटाया। खबरों के मुताबिक, मुगल शासक औरंगजेब का महिमामंडन करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। पोस्ट में लोगों को औरंगजेब और टीपू सुल्तान के पोस्टर के साथ जश्न मनाते हुए दिखाया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़