कोरोना वायरस: जानिए लॉकडाउन में क्या खुला रहेगा और क्या होगा बंद ?
दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों ने लॉकडाउन कर दिया है। जिसके चलते चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। बीते दिनों प्रधानमंत्री की जनता कर्फ्यू का भी देशवासियों ने बखूबी पालन किया था तो चलिए हम आपको जानकारी दे दें कि लॉकडाउन की स्थिति में क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा।
नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली सरकार ने प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है। बता दें कि देशभर में अब तक कुल 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 433 पहुंच गई है। इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने देशवासियों से अपील की है कि राज्यों द्वारा जारी किए निर्देशों का पालन करें।
दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों ने लॉकडाउन कर दिया है। जिसके चलते चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। बीते दिनों प्रधानमंत्री की जनता कर्फ्यू का भी देशवासियों ने बखूबी पालन किया था तो चलिए हम आपको जानकारी दे दें कि लॉकडाउन की स्थिति में क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा। दिल्ली सरकार द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक आवश्यक सेवाओं से जुड़े निजी और सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे बाकी सब बंद रहेंगे। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सरकार के आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश भी हुआ लॉकडाउन, जयराम ठाकुर बोले- घबराने की जरूरत नहीं
ये सुविधाएं चालू रहेंगी
हॉस्पिटल
राशन की दुकान
दूध, सब्जी और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे
बैंकों में कैश से जुड़ी हुई सुविधाएं चालू रहेंगी
फोन, दूरसंचार और डाक की सुविधा
प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया
पेट्रोल पंप, एलपीजी
इसे भी पढ़ें: कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले के बीच आठ अप्रैल तक बंद रहेगा केरल हाई कोर्ट
नहीं मिलेगी ये सुविधाएं
सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद
75 फीसदी डीटीसी की सेवाएं समाप्त
सभी दुकानें और बाजार बंद
मेट्रो सेवाओं पर रोक
हर तरह के निर्माण कार्य पर रोक
नहीं होंगे शादी-समारोह
दिल्ली की सभी सीमाएं सील हुई
इसे भी पढ़ें: इटली की राह पर हो सकता है भारत, पहले ही रोक देनी चाहिए थी रेल सेवाएं: शिवसेना
क्या होता है लॉकडाउन ?
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सरकार एक के बाद एक प्रदेश को लॉकडाउन कर रही है। सोमवार को सरकार ने उन 75 जिलों को लॉकडाउन किया था जहां पर व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। लॉकडाउन एक तरह की आपदा व्यवस्था है। इसके लागू होने के तुरंत बाद ही आपात सेवाओं को छोड़कर बाकी की तमाम सेवाओं पर रोक लगा दी जाती है। लॉकडाउन का मतलब तालाबंदी होता है। जहां पर यह व्यवस्था लागू की जाती है वहां के लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होती है।
अन्य न्यूज़