हिमाचल प्रदेश भी हुआ लॉकडाउन, जयराम ठाकुर बोले- घबराने की जरूरत नहीं
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 23 2020 1:31PM
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में सोमवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर अगले आदेश तक हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन (बंद) कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक लॉकडाउन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हालांकि आवश्यक सेवाएं मिलती रहेंगी। रविवार को कांगड़ा जिले में कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि होने के बाद बंद कर दिया गया था। साथ ही कई लोगों को घरों में पृथक रखा गया है।
इसे भी देखें : कहां से आया जनता कर्फ्यू का कॉन्सेप्ट
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़