किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र के एक और मंत्री के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का दावा किया

Kirit Somaiya

महाराष्ट्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि वह अगले सप्ताह महाराष्ट्र सरकार के एक कैबिनेट मंत्री द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे और अपने दावे के समर्थन में दस्तावेजी सबूत पेश करेंगे।

पुणे। महाराष्ट्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि वह अगले सप्ताह महाराष्ट्र सरकार के एक कैबिनेट मंत्री द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार का खुलासा करेंगे और अपने दावे के समर्थन में दस्तावेजी सबूत पेश करेंगे।

इसे भी पढ़ें: पत्रकारों के घरों पर छापेमारी मामले पर पुलिस ने कहा, कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किया जा रहा

पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि वह वर्तमान में उस मंत्री के खिलाफ सबूत जुटा रहे हैं, जिसकी उन्होंने पहचान उजागर नहीं की। गौरतलब है कि राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और परिवहन मंत्री अनिल परब कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़