गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार्य नहींः प्रधानमंत्री

Killing People In Name Of Gau Bhakti Not Acceptable, Says PM Modi
[email protected] । Jun 29 2017 9:40PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं है। उनकी टिप्पणी कथित गोरक्षकों द्वारा किए गए हालिया हमलों और विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में आई है।

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं है। उनकी टिप्पणी कथित गोरक्षकों द्वारा किए गए हालिया हमलों और विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में आई है। महात्मा गांधी के गुरु श्रीमद राजचंद्रजी की 150वीं जयंती के मौके पर मोदी ने यहां साबरमती आश्रम में संबोधन के दौरान यह बात कही। मोदी ने कहा कि दूसरों के खिलाफ हिंसा करना राष्ट्रपिता के आदर्शों के विरूद्ध है।

उन्होंने कहा, 'गौ भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं है। इसे महात्मा गांधी कभी स्वीकार नहीं करते।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'चलिए सभी मिलकर काम करें। महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाते हैं। एक ऐसा भारत बनाते हैं जिस पर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को गर्व हो।' उन्होंने कहा, 'देश में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।' प्रधानमंत्री का यह बयान गोरक्षा के नाम पर हिंसा की बढ़ती घटनाओं की पृष्ठभूमि में आया है। पिछले दिनों मथुरा जा रही एक ट्रेन में एक मुस्लिम युवक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। हमला करने वालों ने युवक और उसके साथ के लोगों पर फब्तियां कसीं तथा उनको 'गोमांस खाने वाले' और 'देशद्रोही' कहा।

मोदी ने कहा, 'हिंसा से कभी किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ और न होगा। एक समाज के तौर पर हमारे यहां हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।' भीड़ द्वारा लोगों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के विरोध में बुधवार को देश के कई स्थानों पर 'नॉट इन माई नेम' नाम से प्रदर्शन हुए थे जिनमें हजारों लोग शामिल हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़