Kharge ने भूटान के चुनाव में विजयी पार्टी को बधाई दी, द्विपक्षीय संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद जताई

Mallikarjuna Kharge
Creative Common

उनका कहना था, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को इस बात पर गर्व है कि उसने हमारी सरकार के तहत दोनों देशों के बीच 1949 में हस्ताक्षरित मित्रता और सहयोग संधि को 2007 में नवीनीकृत किया, जो इस मजबूत रिश्ते का आधार है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भूटान के संसदीय चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की जीत पर मंगलवार को उसे बधाई दी तथा उम्मीद जताई कि भारत और भूटान के बीच रिश्ते भविष्य में और भी मजबूत होंगे।

भूटान में मंगलवार को हुए संसदीय चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने जीत हासिल की। खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, कांग्रेस की ओर से मैं भूटान की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और उनके नेता दाशो शेरिंग टोबगे को हार्दिक बधाई देता हूं।

भारत और भूटान एक अद्वितीय और समय की कसौटी पर खरे उतरने वाले द्विपक्षीय संबंध साझा करते हैं। यह संबंध विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ पर आधारित है।

उनका कहना था, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को इस बात पर गर्व है कि उसने हमारी सरकार के तहत दोनों देशों के बीच 1949 में हस्ताक्षरित मित्रता और सहयोग संधि को 2007 में नवीनीकृत किया, जो इस मजबूत रिश्ते का आधार है। खरगे ने कहा, हमें विश्वास है कि भारत और भूटान के लोगों के बीच यह विशेष द्विपक्षीय मित्रता भविष्य में और मजबूत होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़