केरल में कोरोना के 75 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 2,696 हुई

Coronavirus

मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल के 277 लोगों की मौत राज्य के बाहर अन्य जगहों पर हुई है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई सहित अन्य जगहों पर संक्रमण के कारण केरल के लोगों की मौत हुई।

तिरुवनंतपुरम। केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 75 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या 2,696 हो गयी। राज्य में बुधवार को 90 लोग संक्रमण से ठीक हो गए। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि नए मामलों में 53 लोग विदेश से आए थे और 19 लोग दूसरे राज्यों से लौटे थे। तीन लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1357 लोगों का उपचार चल रहा है और 1.25 लाख लोगों की निगरानी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल के 277 लोगों की मौत राज्य के बाहर अन्य जगहों पर हुई है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई सहित अन्य जगहों पर संक्रमण के कारण केरल के लोगों की मौत हुई। 

इसे भी पढ़ें: छात्रों की ऑनलाइन एजुकेशन के लिए केरल में शुरू हुई टीवी डोनेशन की मुहिम 

विजयन ने कहा कि बुधवार को दिल्ली में केरल की एक नर्स की मौत हो गयी। संक्रमण के सबसे ज्यादा 14 मामले कोल्लम से आए हैं। मल्लापुरम से 11, कासरगोड़ से नौ, त्रिसूर से आठ, पालक्कड़ से छह, कोझिकोड से छह, एर्नाकुलम से पांच, तिरुवनंतपुरम से तीन, कोट्टायम से चार, कन्नूर से चार, वायनाड से तीन मामले आए। पत्तनमथिटा और अलापुझा से एक-एक मामला सामने आया। राज्य में 110 ‘हॉटस्पॉट’ हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़