छात्रों की ऑनलाइन एजुकेशन के लिए केरल में शुरू हुई टीवी डोनेशन की मुहिम
फादर डेविस ने अपने इस टीवी डोनेशन ड्राइव की मुहिम के लिए लोगों से अपील की है कि वह गरीब बच्चों के लिए टीवी सेट डोनेट करें ताकि कोरोना महामारी के बीच गरीब बच्चें अपनी ऑनलाइन पढ़ाई आसानी से कर सके।
कोरोना लॉकडाउन में सब कुछ बंद होने के कारण गरीब बच्चों की पढ़ाई भी रूक गई है। इसी को देखते हुए अब केरल में डिजिटल ऐजुकेशन से इन बच्चों को जोड़ने के लिए एक अनोखा अभियान चलाया जा रहा है। गरीब बच्चों की पढ़ाई न रूके इसके लिए कोच्चि के मशहूर फादर डेविस ने टीवी डोनेशन ड्राइव की मुहिम शुरू कि है जिसके तहत इन बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई आसानी से हो पाएगी। इस अभियान के अतंर्गत फादर डेविस 1000 गरीब बच्चों को टीवी डोनेट करेंगे। इस मुहिम को शुरू करने के पीछे मल्लपुरम जिले की एक घटना है जहां एक बच्ची ने ऑनलाइन क्लास न होने के कारण आत्महत्या कर ली थी। इस घटना को देखते हुए फादर डेविस ने इस मुहिम की शुरूआत की है। अब तक 200 टीवी डोनेट किए जा चुके है और ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
कौन है फादर डेविस
फादर डेविस वहीं शख्स है जिन्होंने एक गरीब की मदद करने के लिए अपनी एक किडनी तक दान कर दी थी। उन्होंने अपने इस टीवी डोनेशन ड्राइव की मुहिम के लिए लोगों से अपील की है कि वह गरीब बच्चों के लिए टीवी सेट डोनेट करें ताकि कोरोना महामारी के बीच गरीब बच्चें अपनी ऑनलाइन पढ़ाई आसानी से कर सके। इस मुहिम के लिए अब विदेशों से भी मदद ली जा रही है।
अन्य न्यूज़