नॉमिनेशन दाखिल करने पहुंचे केजरीवाल बोले, AAP के खिलाफ सभी दल हुए एक
नॉमिनेशन दाखिल करने से पहले केजरीवाल ने बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को हराने के लिए सभी पार्टियां एक हो गई हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार को खत्म करने की है और वह स्कूलों और हॉस्पिटल्स को भी बेहतर बनाएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से नामांकन भरने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर जामनगर हाउस पहुंचे हैं। नॉमिनेशन दाखिल करने से पहले केजरीवाल ने बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को हराने के लिए सभी पार्टियां एक हो गई हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार को खत्म करने की है और वह स्कूलों और हॉस्पिटल्स को भी बेहतर बनाएंगे।
"इन सारी पार्टियों का एक ही मकसद है कि किस तरह से केजरीवाल को हराया जाए।
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 21, 2020
मेरा एक ही मकसद है कि किस तरह से भ्रष्टाचार को हराया जाए" : @ArvindKejriwal pic.twitter.com/18fPB0jKKo
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है और बीते दिन रोड शो के दौरान जाम में फंसने की वजह से केजरीवाल नामांकन नहीं कर सके थे। नई दिल्ली की विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने अंतिम समय में सुनील यादव को और कांग्रेस ने रोमेश सब्बरवाल को मैदान में उतारा है। दिल्ली के दंगल में आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ी रही है। बीजेपी ने 67 तो कांग्रेस ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।
अन्य न्यूज़