चुनावी राज्यों में बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाले केजरीवाल ने दिल्ली में कितनों को दिया, भाजपा ने किया यह दावा

Kejriwal
अंकित सिंह । Sep 22 2021 5:50PM

अपने ऐलान में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि काम की तलाश में भटक रहे बेरोजगार लोगों को नौकरी नहीं मिलने तक ₹3000 का मासिक भत्ता सरकार आने के बाद दिया जाएगा। इसके बाद दिल्ली में भाजपा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में अगले साल विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मणिपुर छोड़ बाकी राज्यों में अपनी पार्टी की ओर से वादों की बौछार कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने उत्तराखंड और गोवा में बेरोजगारी भत्ता भी देने का वायदा किया है। अपने ऐलान में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि काम की तलाश में भटक रहे बेरोजगार लोगों को नौकरी नहीं मिलने तक ₹3000 का मासिक भत्ता सरकार आने के बाद दिया जाएगा। इसके बाद दिल्ली में भाजपा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

भाजपा का दावा

भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दावा किया कि केजरीवाल  के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में पिछले 7 साल के शासन के दौरान सिर्फ 400 युवाओं को ही बेरोजगारी भत्ता दिया है। गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल अब बेराजगारी भत्ते का वादा कर रहे हैं, जब उनकी पार्टी पंजाब, उत्तराखंड और गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने दिल्ली में ऐसा क्यों नहीं किया, जहां 14 लाख पंजीकृत बेरोजगार युवा हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड और गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। दोनों ही राज्यों में भाजपा की सरकार है। 

इसे भी पढ़ें: यूपी में बढ़ेगी ओवैसी और राजभर की ताकत, भागीदारी संकल्प मोर्चा को मिला चन्द्रशेखर का साथ

गोवा में केजरीवाल का दांव

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आगामी गोवा विधानसभा चुनाव में जीतकर सत्ता में आने पर उनकी पार्टी निजी क्षेत्र सहित 80 प्रतिशत नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित करेगी। उन्होंने खनन और पर्यटन उद्योगों के समान्य होने तक इन क्षेत्रों पर निर्भर परिवारों को 5,000 रुपये मासिक पारिश्रमिक देने का भी आश्वासन दिया। केजरीवाल ने कहा कि गोवा में प्रत्येक परिवार के कम से कम एक बेरोजगार व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी और बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने तक 3,000 रुपये मासिक भत्ता मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें: संगीत सोम बोले- जहां-जहां मंदिर तोड़कर बनाई गईं मस्जिदें, वहां भाजपा फिर से बनाएगी मंदिर

उत्तराखंड में भी ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पलायन प्रदेश बन चुके उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद हर बेरोजगार को रोजगार दिया जाएगा तथा रोजगार मिलने तक हर परिवार के एक युवा को 5000 रू महीना दिया जाएगा। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने प्रदेश में बेरोजगारों के लिए छह बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा और जब तक रोजगार नहीं मिलता, तब तक हर परिवार के एक युवा को 5000 रू महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्र की नौ​करियों में से 80 फीसदी उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए आरक्षित रहेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के छह माह के भीतर एक लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएंगी। 

 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़