यूनिफॉर्म सिविल कोड के सरकार के प्रस्ताव पर बोले केजरीवाल, एक कानून पूरे देश में क्यों नहीं

Kejriwal
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 31 2022 1:30PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने गुजरात में काम करना शुरू किया है, पुरानी राजनीति खत्म हो रही है। केजरीवाल ने पूछा कि क्या बीजेपी की अगुआई वाली केंद्र सरकार इस कदम उठाने के लिए लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रही है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में एक समान कानून यानी कॉमन सिविल कोड लागू करने के लिए बनी समिति पर सवाल उठाए हैं। गुजरात के भावनगर में केजरीवाल ने कहा कि  अगर पार्टी ऐसा करना चाहती है तो इसे पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि  बीजेपी की नीयत खराब है। अगर पार्टी इसे लागू करना चाहती है तो इसे पूरे देश में लागू करें। केजरीवाल ने पूछा कि क्या वे लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं? यूनिफॉर्म सिविल कोड ऐसा हो जिसमें सभी की रजामंदी हो। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई हरी झंडी, कहा- अगर पटेल साहब ना होते तो आज के विराट भारत का अस्तित्व भी शायद ना होता

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी ने गुजरात में काम करना शुरू किया है, पुरानी राजनीति खत्म हो रही है। केजरीवाल ने पूछा कि क्या बीजेपी की अगुआई वाली केंद्र सरकार इस कदम उठाने के लिए लोकसभा चुनाव का इंतजार कर रही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अपने गुजरात दौरे के तीसरे दिन भावनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को खिताब कर रहे थे।  

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: मोरबी पुल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, कई लापता, आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज

बता दें कि गुजरात सरकार ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने के लिए एक समिति गठित करने का फैसला किया है। सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य मंत्रिमंडल की शनिवार को हुई बैठक के दौरान समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इसे भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली कैबिनेट की आखिरी बैठक माना जा रहा है, क्योंकि राज्य चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा अगले सप्ताह होने की उम्मीद है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़