भरूच की रैली में बोले केजरीवाल, दिल से दिल का रिश्ता बनाने गुजरात आया, AAP को एक मौका दीजिए
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजपी और कांग्रेस पार्टी सिर्फ अमीरों को अमीर बना रही है लेकिन मैं आपको कहता हूं कि हमें एक मौका दे दो हम आपकी गरीबी दूर कर देंगे। हम लोग आपके साथ खड़े हैं और हम गरीबों और आम लोगों की पार्टी है।
अरविंद केजरीवाल मिशन गुजरात पर है और लोगों से ये कह रहे हैं कि अगर ईमानदार सरकार चाहिए तो आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भरूच में आदिवासी संकल्प महासम्मेलन में हिस्सा लिया। जिसके बाद आप के संयोजक ने जनसभा को संबोधित किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजपी और कांग्रेस पार्टी सिर्फ अमीरों को अमीर बना रही है लेकिन मैं आपको कहता हूं कि हमें एक मौका दे दो हम आपकी गरीबी दूर कर देंगे। हम लोग आपके साथ खड़े हैं और हम गरीबों और आम लोगों की पार्टी है।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं दीं
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की बीजेपी सरकार ने पूरी दुनिया में पेपर लीक करने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। मैं भूपेंद्र पटेल को चुनौती देता हूं कि वो एक पेपर बिना लीक कराए हुए परीक्षा करा दें। मैंने सुना गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की मीटिंग हुई है। वो सबसे ज़्यादा पेपर लीककरने के मामले में बीजेपी का नाम डालने वाले हैं। मानना पड़ेगा, भाजपा ने सारे रिकॉर्ड तोड दिए। केजरीवाल ने कहा कि 27 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार है। इन्होंने स्कूलों का बुरा हाल कर दिया। बीजेपी को 5 साल और दे दोगे तो भी ये कुछ नहीं करेंगे। हमे एक मौक़ा दे दो। अगर 5 साल में गुजरात के सरकारी स्कूलों को ठीक नहीं किया तो हमें वोट मत देना।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र-गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई दी
केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के सरकारी स्कूलों की बहुत बुरी हालत है। लाखों बच्चों का भविष्य ख़राब हो रहा है, लेकिन दिल्ली की तरह गुजरात भी बदल सकता है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में में जज, अफ़सर और रिक्शेवाले के बच्चे एक ही बेंच पर बैठकर पढ़ते हैं। बीजेपी वाले व्हाट्सएप पर चला रहे हैं "केजरीवाल के सरकारी स्कूल ख़राब हैं।"मैं गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल जी को आमंत्रित करता हूं, आइए, हमारे स्कूल और अस्पताल देखिए। ऐसे ही मत आलोचना करिए। इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस तो अब खत्म है, है कि नहीं है। कांग्रेस के अच्छे नेताओं से कहना चाहता हूं आ जाओ। देश के 2 सबसे अमीर आदमी गुजरात से आते हैं। देश के सबसे ग़रीब आदिवासी भी गुजरात से ही आते हैं। कांग्रेस और बीजेपी अमीरों के साथ खड़ी है। अमीरों को और अमीर बना रही है। आम आदमी पार्टी ग़रीबों के साथ खड़ी है।
अन्य न्यूज़