केजरीवाल ने कोरोना से जान गंवाने वाले सफाईकर्मी के परिवार को सौंपा एक करोड़ का चेक
उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला क्षेत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 ड्यूटी करते समय सफाईकर्मी राजू संक्रमित हो गए थे और दिल्ली के लोगों की सेवा करते हुए उन्होंने अपनी जान दे दी।
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाने वाले एक सफाईकर्मी के परिवार के सदस्यों से शुक्रवार को मुलाकात की और उन्हें अनुग्रह राशि के रूप में एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला क्षेत्र में संवाददाताओं से केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 ड्यूटी करते समय सफाईकर्मी राजू संक्रमित हो गए थे और दिल्ली के लोगों की सेवा करते हुए उन्होंने अपनी जान दे दी।
इसे भी पढ़ें: आप सरकार का दावा, केजरीवाल के दिल्ली मॉडल ने कोरोना के हालात में किया सुधार
उन्होंने कहा,‘‘हमें ऐसे 'कोरोना योद्धाओं' पर गर्व है, जो दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राजू के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
हमें अपने कोरोना वॉरियर्स पर गर्व है जिन्होंने अपनी जान की बाज़ी लगाकर लोगों की सेवा की है। उन्हीं में से एक योद्धा हमारे सफ़ाई कर्मचारी राजू जी भी थे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 21, 2020
आज उनके घर जाकर परिवार से मिला और ₹1 करोड़ की सहायता राशि दी। आशा है कि इससे उनके परिवार को मदद मिलेगी। pic.twitter.com/Dj8QRZWzua
अन्य न्यूज़