गैर कांग्रेस, गैर भाजपा मोर्चा के लिए प्रयास तेज करने की योजना बना रहे हैं केसीआर

kcr-is-planning-to-intensify-efforts-for-non-congress-non-bjp-morcha

संघीय मोर्चा के गठन की पैरवी करते रहे राव ने पहले स्टालिन, कुमारस्वामी, बनर्जी और पटनायक से भेंट की थी। राव ने लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस पर आजादी के बाद सत्ता में लंबे समय तक रहने के बाद भी जनाकांक्षा को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया और केंद्र में संघीय मोर्चा की सरकार के गठन की पैरवी की।

हैदराबाद। गैर कांग्रेस और गैर भाजपा मोर्चे की वकालत कर रहे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव इस प्रस्ताव पर फिर अपना प्रयास तेज करने की योजना बना रहे हैं। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राव केंद्र-राज्य संबंधों और राज्यों के सशक्तिरण एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत क्षेत्रीय नेताओं से मुलाकात करने पर विचार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: करीमनगर से चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद न तो राजग और न ही संप्रग केंद्र में सरकार बनाने की स्थिति में होगा। पार्टी सूत्रों का दावा है कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती, ओडि़शा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी और तेलंगाना में राव इन पांचों राज्यों में मिलकर करीब 150-180 लोकसभा जीतेंगे। संघीय मोर्चा के गठन की पैरवी करते रहे राव ने पहले स्टालिन, कुमारस्वामी, बनर्जी और पटनायक से भेंट की थी। राव ने लोकसभा चुनाव में अपने प्रचार के दौरान भाजपा और कांग्रेस पर आजादी के बाद सत्ता में लंबे समय तक रहने के बाद भी जनाकांक्षा को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया और केंद्र में संघीय मोर्चा की सरकार के गठन की पैरवी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़