मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन पर कौशिक ने किया शोक व्यक्त
विभाजित मध्य प्रदेश जिसमें छत्तीसगढ़ भी सम्मिलित था के समय छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दिवंगत बाबूलाल गौर के साथ पार्टी में काम किया था उन्होंने उस समय के समय भी याद किए और पार्टी के लिए एक अपूर्ण क्षति बताया साथ ही परिवार को इस दुःख को सहने की ईश्वर से प्रार्थना भी की।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर की लंबी बीमारी के बाद हुए निधन पर छत्तीसगढ़ बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने शोक व्यक्त किया है। धरमलाल कौशिक ने कहा कि हमने एक कर्मयोगी कार्यकर्ता के रूप में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर खोया है।उनका समूचा जीवन समाज में अन्त्योदय के स्थापना के लिये समर्पित रहा है। मंत्री के तौर पर उनका कार्य सबके लिये अनुकरणीय रहा है।
इसे भी पढ़ें: बाबूलाल गौर का मजदूर से मुख्यमंत्री बनाने तक का सफर
हर युग में स्व.गौर कुशल संगठक के रूप में याद किये जायेंगे।उनके निधन से हम सब को अपूरणीय क्षति हुई है। अविभाजित मध्य प्रदेश जिसमें छत्तीसगढ़ भी सम्मिलित था के समय छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दिवंगत बाबूलाल गौर के साथ पार्टी में काम किया था उन्होंने उस समय के समय भी याद किए और पार्टी के लिए एक अपूर्ण क्षति बताया साथ ही परिवार को इस दुःख को सहने की ईश्वर से प्रार्थना भी की।
अन्य न्यूज़