Sonmarg में Snowfall से पर्यटकों के चेहरे खिले, Kargil के Zojila Pass में भी भारी बर्फबारी
सोनमर्ग में कई घोड़ा मालिकों ने बताया कि पर्यटकों के आने से स्थानीय लोगों की कमाई में काफी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी की खबर सुन कर संभव है कि पर्यटक पहले ही आना शुरू कर दें जोकि हमारे लिये अच्छा है।
जम्मू-कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने अचानक से मिजाज बदला है जिसके चलते इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से हालांकि पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं लेकिन अचानक हुए हिमपात के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। हम आपको बता दें कि सोनमर्ग में बर्फबारी से हर ओर सफेद चादर बिछी हुई नजर आ रही है। इसके अलावा जोजिला पास पर भी भारी बर्फबारी हुई है जिसके चलते वाहनों का आवागमन बाधित हुआ है। रातभर बर्फ हटाने का अभियान युद्ध स्तर पर जारी रहा। बताया जा रहा है कि बांदीपोरा में तो कई पर्यटकों के वाहन रास्ते में फंस गये थे जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। बीआरओ टीम के अधिकारियों ने बर्फ हटाने के लिए अभियान चलाया और बताया जा रहा है कि अब सभी मार्ग खुल चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र की : जम्मू कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष
सोनमर्ग में कई घोड़ा मालिकों ने बताया कि पर्यटकों के आने से स्थानीय लोगों की कमाई में काफी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी की खबर सुन कर संभव है कि पर्यटक पहले ही आना शुरू कर दें जोकि हमारे लिये अच्छा है। वहीं पर्यटकों ने भी कहा कि कश्मीर में हर तरह की सुविधा है और यहां घूमने का मजा ही कुछ और है।
अन्य न्यूज़