कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र की : जम्मू कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 12 2024 10:34AM
कश्मीर में हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बारे में पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। नेशनल कांफ्रेंस नेता ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कानून-व्यवस्था तंत्र को सतर्क रहने को कहा है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने सोमवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की कानून-व्यवस्था केंद्र के नियंत्रण में है। राठेर ने यहां एक लोक संगीत समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, कानून एवं व्यवस्था राज्य का विषय नहीं है (चूंकि जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश है), यह केंद्र के नियंत्रण में है।
राठेर अक्टूबर के मध्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के सत्ता में आने के बाद जम्मू कश्मीर में हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बारे में पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। नेशनल कांफ्रेंस नेता ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कानून-व्यवस्था तंत्र को सतर्क रहने को कहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़