कर्नाटक के मंत्री बोले- 15 अगस्त के बाद बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 12 2020 3:23PM
राज्य में वर्तमान में तीन हजार लोग संक्रमित हैं जिनमें से लगभग 97 प्रतिशत मरीजों में रोग के लक्षण नहीं हैं। अन्य देशों और राज्यों में सामने आए मामलों का अध्ययन करने के बाद विशेषज्ञों ने कहा है कि 15 अगस्त के बाद संक्रमण के मामलों में वृद्धि होगी।
बेंगलुरु। कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि विशेषज्ञों ने राज्य में 15 अगस्त के बाद कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के संकेत दिए हैं और सरकार इस दिशा में सभी एहतियाती कदम उठा रही है। बल्लारी में सुधाकर ने संवाददाताओं से कहा, “राज्य में वर्तमान में तीन हजार लोग संक्रमित हैं जिनमें से लगभग 97 प्रतिशत मरीजों में रोग के लक्षण नहीं हैं। अन्य देशों और राज्यों में सामने आए मामलों का अध्ययन करने के बाद विशेषज्ञों ने कहा है कि 15 अगस्त के बाद संक्रमण के मामलों में वृद्धि होगी।”
उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार सभी एहतियाती कदम उठा रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, 11 जून की शाम तक राज्य में संक्रमण के कुल 6,245 मामले सामने आए थे जिनमें से 72 लोगों की मौत हो चुकी है और 2,976 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। इसी बीच सुधाकर ने ट्वीट कर कहा कि देश में कोविड-19 के कुल मामलों का 60 प्रतिशत 10 शहरों से है। उन्होंने कहा कि देश में चौथा सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर होने के बावजूद बेंगलुरु ने विषाणु के प्रसार को रोकने में सफलता पाई है।Nearly 60% of total COVID19 cases in India are found in 10 cities. Despite being 4th most populous, Bengaluru has been successful in containing spread of virus. I urge people to keep up the fight, continue vigil & together with #CoronaWarriors we can defeat the virus.@BSYBJP pic.twitter.com/fTeCFxWHEU
— Dr Sudhakar K (@mla_sudhakar) June 12, 2020
इसे भी पढ़ें: ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना को कोर्ट से मिली जमानत
उन्होंने ट्वीट किया, “भारत में कोविड-19 के कुल मामलों का 60 प्रतिशत, दस शहरों से सामने आया है। चौथा सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर होने के बावजूद बेंगलुरु ने वायरस को फैलने से रोकने में सफलता पाई है। मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि ‘कोरोना योद्धाओं’ के साथ मिलकर लड़ाई जारी रखें। हम कोविड-19 को हरा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़