ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना को कोर्ट से मिली जमानत
बेंगलुरु की एक अदालत ने कल रात अमूल्या लियोन को जमानत दे दी, अमूल्या ने 20 फरवरी को सीएए-एनआरसी विरोधी रैली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाया था।
कर्नाटक। एआईएमआईएम पार्टी के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की एंटी सीएए रैली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या को जमानत मिल गई है। बेंगलुरु की एक अदालत ने बीती रात अमूल्या लियोन को जमानत दे दी।
कर्नाटक: बेंगलुरु की एक अदालत ने कल रात अमूल्या लियोन को जमानत दे दी, अमूल्या ने 20 फरवरी को सीएए-एनआरसी विरोधी रैली में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाया था। (फाइल फोटो) pic.twitter.com/c9iw5pk3X0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2020
इसे भी पढ़ें: भारत का इमरान खान को करारा जवाब, कहा- पाक की GDP के बराबर है हमारा आर्थिक पैकेज
हालांकि इससे पहले 10 जून को अमूल्या की जमानत याचिका खारिज करते हुए 60वें अतिरिक्त नगर दीवानी एवं सत्र न्यायाधीश विद्याधर शिराहट्टी ने कहा कि जांच पूरी नहीं हुई है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान कभी भी अपने नापाक मंसूबों में नहीं होगा कामयाब: प्रकाश जावड़ेकर
उल्लेखनीय है कि बीते 20 फरवरी को अमूल्या ओवैसी की नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आयोजित रैली में भाषण देने मंच पर आई थीं लेकिन शुरुआत में ही उसने कथित तौर पर तीन बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। नारेबाजी के दौरान ओवैसी मंच पर ही मौजूद थे। पाकिस्तान समर्थित नारा लगाकर सियासी घमासान मचाने वाली लड़की अमूल्या लियोना के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
अन्य न्यूज़