Karnataka: संगठन को मज़बूत करेगी JDS, 2024 में भाजपा से गठबंधन के सवाल पर कुमारस्वामी ने दिया यह जवाब

HD Kumaraswamy
ANI
अंकित सिंह । Jun 6 2023 2:05PM

विपक्षी एकता को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि हमारी पार्टी ने फैसला लिया है कि हम सबसे पलते स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपने संगठन को मज़बूत करेंगे।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुछ खास सफलता हासिल करने में नाकामयाब रही जेडीएस अब अपने संगठन को मजूत करने में जुट गई है। इसको लेकरे पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 2024 को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं, पार्टी के एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अपनी पार्टी को अपने दम पर विकसित करना है और फिलहाल हम इसी पर ध्यान केंद्रीत कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव का भाजपा पर वार, बोले- 2024 में इनका उत्तर प्रदेश और देश, दोनों जगह से हो जाएगा सफाया

जेडीएस नेताओं ने क्या कहा

विपक्षी एकता को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि हमारी पार्टी ने फैसला लिया है कि हम सबसे पलते स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपने संगठन को मज़बूत करेंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमने लोकसभा के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया है। जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमेशा अलग तरह के नतीजे आते हैं। 1999 से अगर आप देखें तो लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनावों में बहुत अंतर है। 

इसे भी पढ़ें: क्यों टली विपक्षी दलों की बैठक, नीतीश कुमार का आया बयान, बिहार में इन बातों की चर्चा तेज

भाजपा से होगा गठबंधन?

2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीएस के भाजपा के साथ जाने के सवाल पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अपनी पार्टी को अपने दम पर विकसित करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भाजपा और कांग्रेस को लगता है कि जेडीएस खत्म हो चुकी है, तो वे गलत सोच रहे हैं। हमारे पार्टी कार्यकर्ता अपनी ताकत और अस्तित्व दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि कांग्रेस सरकार का प्रदर्शन क्या होगा। मुझे पता है कि वे सुशासन के साथ कैसे जाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़