Karnataka: बजरंग दल को लेकर बोले जगदीश शेट्टार, प्रतिबंध लगाने का अधिकार केंद्र सरकार के पास
बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की उनकी राय के बारे में पूछे जाने पर, कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने कहा कि चुनाव घोषणापत्र में कई बिंदु हैं, हम इस मुद्दे को क्यों सीमित करें।
कर्नाटक चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जारी है। वहीं, कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर भाजपा हमलावार है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि प्रदेश में जाति एवं धर्म के आधार पर ‘नफरत फैलाने’ के लिए बजरंग दल और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) जैसे संगठनों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। इसी को लेकर राजनीति जारी है। भाजपा और हिन्दूवादी संगठन कांग्रेस पर हमलावर है। इम सब के बीच हाल में ही भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इसे भी पढ़ें: Karnataka Polls | कर्नाटक में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस कैसे चला रहे हैं अपना अभियान, आखिरी चरण में क्या-क्या किए वादे
बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की उनकी राय के बारे में पूछे जाने पर, कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार ने कहा कि चुनाव घोषणापत्र में कई बिंदु हैं, हम इस मुद्दे को क्यों सीमित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाना केंद्र सरकार की शक्ति है। राज्य सरकार नहीं। वीरप्पा मोइली ने स्पष्ट किया कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का कोई सवाल ही नहीं है। कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा था कि हमने यह नहीं कहा है कि हम बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएंगे। हमने कहा कि पीएफआई, बजरंग दल जैसे संगठन समाज में शांति भंग करते हैं। मैं कर्नाटक में कानून मंत्री था, राज्य सरकार ऐसा नहीं कर सकती, राज्य सरकार बजरंग दल को भी प्रतिबंधित नहीं कर सकती, डीके शिवकुमार इसके बारे में स्पष्टीकरण देंगे, हमारे सामने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं था या अब नहीं है।
इसे भी पढ़ें: यदि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से भाजपा का पतन शुरू होता है तो खुशी होगी : Mamata
इससे पहले भाजपा नेता शोभा करंदलाजे ने पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने के कारण हुए विवाद को लेकर मल्लेश्वरम में मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्होंने कहा कि मैंने आज सभी हिंदूओं से विनती की है कि कल से पूजा के संदर्भ में हर घर में हनुमान चालीसा पढ़िए। हनुमान हमको शक्ति देते हैं, वो धर्म की रक्षा करते हैं। इसलिए हम हर घर में हनुमान चालीस पढ़ेंगे। इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं।
अन्य न्यूज़