जहां कोविड-19 के मामले नहीं है, उन जिलों से लॉकडाउन हटाने के पक्ष में: येदियुरप्पा

bs Yeddyurappa

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री पर रोक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती होगी।

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के उन जिलों से लॉकडाउन हटाने के पक्ष में है, जहां से कोविड-19 का कोई मामला सामने नहीं आया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह केन्द्र सरकार की मंजूरी पर निर्भर करेगा। येदियुरप्पा ने एक साक्षात्कार में कहा कि उनकी सरकार राज्य का राजस्व बढ़ाने के लिए 14 अप्रैल के बाद शराब की बिक्री में ढील देना चाहती है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री पर रोक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विधायकों के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती होगी। अधिकारियों के अनुसार राज्य के 30 जिलों में से 12 में कोविड-19 का एक भी मामला नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: मजाक उड़ाने वाले देखें मेरा नारा 'गो कोरोना गो' दुनिया में हिट हो गया हैः आठवले 

येदियुरप्पा ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री ने राज्य में स्थिति को देखते हुए निर्णय लेने को कहा तो, मेरा फैसला इन जिलों से लॉकडाउन हटाने का होगा। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को अपना काम करने और जिले के अंदर आवाजाही की छूट होगी लेकिन एक जिले से दूसरे जिले में जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, ऐसा 14 अप्रैल के बाद प्रधानमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद ही किया जाएगा। राज्य में बुधवार तक कोरोना वायरस के 181 मामले सामने आए थे। राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 28 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।

इसे भी देखें: Uttar Pradesh के 15 जिले पूरी तरह सील, SC ने Corona की फ्री जाँच कराने के दिये निर्देश 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़