कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को लोकतंत्र पर हमला करार दिया

Karnataka CM
ANI

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इस तरह के महत्वपूर्ण विधेयक को मंजूरी देने से पहले केंद्र सरकार को विपक्षी दलों और राज्य सरकारों से परामर्श करना चाहिए था।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दिए जाने की आलोचना करते हुए इसे ‘संसदीय लोकतंत्र और भारत के संघीय ढांचे पर हमला’ करार दिया।

उन्होंने इसे राज्यों के अधिकारों को कमजोर करने के उद्देश्य से एक ‘भयावह साजिश’ बताया। सिद्धरमैया ने चेतावनी दी कि अगर आवश्यक हुआ तो उनकी सरकार केरल सरकार की तरह ही प्रस्ताव का विरोध करने के लिए कांग्रेस आलाकमान से परामर्श करेगी।

सिद्धरमैया ने केंद्र के इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि मौजूदा चुनावी प्रणाली में तत्काल सार्थक सुधारों की आवश्यकता है और इस तरह के विधेयक को पेश करने से लोकतंत्र की नींव और भी ‘कमजोर’ होगी।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इस तरह के महत्वपूर्ण विधेयक को मंजूरी देने से पहले केंद्र सरकार को विपक्षी दलों और राज्य सरकारों से परामर्श करना चाहिए था। उन्होंने कहा, “सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार इस अलोकतांत्रिक प्रस्ताव को देश पर थोपने का प्रयास कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़