सिसोदिया पर कपिल मिश्रा का पलटवार, ज़िंदगी भर की औरंगज़ेब की इबादत, जेल जाने के समय महाराणा प्रताप याद आ गए
कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा कि ज़िंदगी भर औरंगज़ेब की इबादत की और चोरी और रिश्वतख़ोरी में जेल जाने का समय आया तो महाराणा प्रताप याद आ गए। उन्होंने कहा कि केस माफ़ कराने और BJP में आने के लिए आपने कितने पापड़ बेलें है ये मीडिया और पोलिटिकल सर्कल में सबको पता है। पकड़े जाने पर हर भ्रष्ट, चोर, रिश्वतखोर ऐसे ही बिलबिलाता है।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुबह सवेरे एक ऐसा दावा कर दिया है जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति गर्म हो चुकी है। दरअसल, मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि उनके पास भाजपा में शामिल होने का संदेश आया था। लेकिन मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, सर कटा लूंगा लेकिन उनके सामने नहीं झुकूँगा। अब इसे को लेकर भाजपा की ओर से पलटवार किया जा रहा है। भाजपा के कपिल मिश्रा ने पलटवार में कहा कि ज़िंदगी भर औरंगज़ेब की इबादत की और जेल जाने का समय आया तो महाराणा प्रताप याद आ गए। कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा कि ज़िंदगी भर औरंगज़ेब की इबादत की और चोरी और रिश्वतख़ोरी में जेल जाने का समय आया तो महाराणा प्रताप याद आ गए। उन्होंने कहा कि केस माफ़ कराने और BJP में आने के लिए आपने कितने पापड़ बेलें है ये मीडिया और पोलिटिकल सर्कल में सबको पता है। पकड़े जाने पर हर भ्रष्ट, चोर, रिश्वतखोर ऐसे ही बिलबिलाता है।
इसे भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना, बोले- फूट चुका है केजरीवाल मॉडल का भांडा
वहीं, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने लिखा कि हम जातिधर्म की राजनीति नहीं करते और अब चोरी के आरोप में जेल जाना है तो जातिकार्ड खेलना शुरू, महाराणा प्रताप जी के वंशज दारू बेचने- भ्रष्टाचार का कारोबार नहीं करते, उन्होंने तो देशविरोधी ताकतों को खत्म किया था व आप सब देशविरोधी ताकतों से कंधे से कंधा मिलाकर चलने में विश्वास रखते है। दरअसल, मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो। आपको बता दें कि नई शराब नीति को लेकर मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुए दिखाई दे रही है। मनीष सिसोदिया से जांच एजेंसी इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: CBI ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ जारी नहीं किया लुकआउट नोटिस, जांच अधिकारी ने कही यह अहम बात
कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में यह भी लिखा कि खबर आ रही है कल देर रात केजरीवाल ने सिसोदिया के पैर पकड़ लिए कि अंदर जाने के बाद मेरा नाम मत लियो। सिसोदिया चिल्ला रहे थे कि जब चोरी सबने मिलकर की तो जेल मैं अकेला क्यों जाऊँ। अगर इस घटना की विडियो मिली तो शेयर करूँगा। गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दर्ज प्राथमिकी में नामजद आठ निजी व्यक्तियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आबकारी विभाग के तीन पूर्व अधिकारियों सहित प्राथमिकी में नामजद चार लोक सेवकों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई को अब तक लोक सेवकों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई है, क्योंकि वे सरकार को सूचित किए बिना देश नहीं छोड़ सकते।
अन्य न्यूज़