कमलनाथ ने वकील के माध्यम से SIT को भेजा लेटर, 7 जून के बाद आएंगे SIT के सामने

Kamalnath
सुयश भट्ट । Jun 2 2021 7:30PM

पूर्व मंत्री उमंग सिंगार की महिला मित्र के आत्महत्या के मामले में के बाद कमलनाथ ने ये बयान दिया था। कमलनाथ ने कहा था कि उनके पास भी हनी ट्रैप से जुड़ी पेन ड्राइव है। इसके बाद इसी बयान को उन्होंने उज्जैन की एक प्रेसवार्ता में दोहराया था। लेकिन अब बीजेपी के लिए एक मुद्दा बन गया है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप से जुड़ी पेन ड्राइव वाले मामले में बयान देकर फंसे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अब 7 जून के बाद एसआईटी के सामने पेश होंगे। बताया जा रहा है कि कमलनाथ ने अपने वकील के द्वारा एसआईटी को लेटर भेजा है। उसमें कहा है कि कमलनाथ भोपाल से बाहर है और 7 जून को भोपाल आ सकते हैं। कमलनाथ के बताया कि दिल्ली जाने की सूचना उन्होंने एसआईटी को एक दिन पहले ही भेज दी थी। 

बता दें पूर्व मंत्री उमंग सिंगार की महिला मित्र के आत्महत्या के मामले में के बाद कमलनाथ ने ये बयान दिया था। कमलनाथ ने कहा था कि उनके पास भी हनी ट्रैप से जुड़ी पेन ड्राइव है। इसके बाद इसी बयान को उन्होंने उज्जैन की एक प्रेसवार्ता में दोहराया था। लेकिन अब बीजेपी के लिए एक मुद्दा बन गया है। 

इसे भी पढ़ें: शिवराज सरकार ने भी दी छात्रों को राहत, 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द

दरअसल एसआईटी ने कमलनाथ के बयान को अपनी जांच में शामिल कर लिया हैं। एसआईटी ने पेन ड्राइव वाले बयान को लेकर 2 जून को बंगले पर उपस्थित रहने का कमलनाथ को नोटिस दिया था। जानकारी के अनुसार एसआईटी के जांच अधिकारी शशिकांत चौरसिया ने उन्हें नोटिस भेजा था। हालांकि अब कमलनाथ की तरफ से एसआईटी को लेटर भेज दिया गया है जिसमें 7 जून के बाद ही उनके भोपाल आने की बात कही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़