शिवराज सरकार ने भी दी छात्रों को राहत, 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पहले ही दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद 12वीं की परीक्षा को लेकर लगातार चर्चा गर्म थी।
सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द होने के बाद अब कई राज्य सरकारों ने भी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। हरियाणा और गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात का ऐलान किया। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार अभिभावक इसकी मांग कर रहे थे। सरकार के फैसले के बाद अब बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी राहत मिली है।
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2021
इसे भी पढ़ें: सीबीएसई की तरह छात्रों के हित में फैसले करें राज्यों के बोर्ड: प्रियंका गांधी
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पहले ही दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद 12वीं की परीक्षा को लेकर लगातार चर्चा गर्म थी। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के हित में बताया।
अन्य न्यूज़