महिला रसोईयों को मानदेय भुगतान की मांग को लेकर कमलनाथ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
दिनेश शुक्ल । Mar 11 2021 8:43PM
कमलनाथ ने इस संबंध में गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि मानदेय न मिलने की स्थिति में महिलाओं और उनके परिवार का जीवन-यापन दूभर होता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि योजना में मानदेय भुगतान के लिये केंद्र से राशि भी प्राप्त हो गई है
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्य सरकार से मध्यान्ह भोजन योजना में कार्यरत महिला रसोईयों को विगत 07 माह से मानदेय न मिलने की ओर ध्यान आकर्षित करते हुये तत्काल इन्हें भुगतान करने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश भाजपा 12 मार्च से मनाएगी आजादी का अमृत महोत्सव
कमलनाथ ने इस संबंध में गुरुवार को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि मानदेय न मिलने की स्थिति में महिलाओं और उनके परिवार का जीवन-यापन दूभर होता जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि महत्वपूर्ण यह है कि योजना में मानदेय भुगतान के लिये केंद्र से राशि भी प्राप्त हो गई है लेकिन राज्य सरकार द्वारा राज्यांश की पूर्ति नहीं की गई है ,जिसके कारण अल्प आय वाली महिलाओं का मानदेय जुलाई 2020 से लंबित है। उन्होंने कहा कि 7 माह से निरंतर मानदेय न मिलने के कारण इस भीषण मंहगाई के दौर में उनके सामने गहरा संकट उत्पन्न हो गया है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कमलनाथ ने पत्र में कहा है कि इस विषय की गंभीरता को देखते हुये तत्काल शासन स्तर पर निर्णय लिया जाये और महिला रसोईयों को मानदेय वितरित किया जाये ताकि वे अपने परिवार को पालने के साथ ही अपना कार्य भी समर्पित भाव से कर सकें।
कमलनाथ जी का पत्र:
— MP Congress (@INCMP) March 11, 2021
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मध्यान्ह भोजन योजना की महिला रसोईयों को 07 माह से वेतन नहीं मिलने पर आपत्ति जताते हुए लंबित मानदेय का भुगतान शीघ्र करने का आग्रह किया है।
“आभार कमलनाथ जी” pic.twitter.com/cAV1Wy7t9i
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़