मध्य प्रदेश भाजपा 12 मार्च से मनाएगी आजादी का अमृत महोत्सव
दिनेश शुक्ल । Mar 11 2021 7:09PM
स्वतंत्रता संग्राम 1857 के शहीदों से लेकर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के समाधी स्थल, बलिदान स्थल, महापुरूषों की प्रतिमाओं, जय स्तंभ या कीर्ति स्तंभों, नगर के प्रमुख चौराहों पर शहीदों के चित्रों के समक्ष दीप जलाकर उनका पुण्य स्मरण किया जाएगा।
भोपाल। देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस समारोह का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 12 मार्च को करेंगे। मध्य प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में अमृत मनाएगी, जिसका शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा करेंगे।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि प्रदेश में भी आजादी के अमृत महोत्सव का शुभारंभ 12 मार्च को होगा। इस दौरान प्रदेश के समस्त जिला व मंडलों में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के शहीदों से लेकर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के समाधी स्थल, बलिदान स्थल, महापुरूषों की प्रतिमाओं, जय स्तंभ या कीर्ति स्तंभों, नगर के प्रमुख चौराहों पर शहीदों के चित्रों के समक्ष दीप जलाकर उनका पुण्य स्मरण किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। उक्त कार्यक्रम के लिए पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़