कमलनाथ के हाथों में होगी MP की कमान, सिंधिया ने रखा नाम का प्रस्ताव

kamal-nath-will-be-in-the-hands-of-mp-scindia-proposed
[email protected] । Dec 12 2018 6:37PM

पार्टी कि तरफ से प्रेस को संबोधित करते हुए कहा शोभा ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला राहुल गांधी ही करेंगे। इससे पहले कई घंटों तक प्रदेश कार्यालय में नेताओं की बैठक हुई।

 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आ गए हैं जिसमे कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लेकिन कांग्रेस के लिए बड़ा सवाल यह था कि मुख्यमंत्री कौन होगा। ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलानाथ और दिग्विजय सिंह के बीच ये मुकाबला चल रहा है। सूत्रों कि मानें तो कांग्रेस कमलनाथ को मुख्यमंत्री बना सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ के नाम प्रस्ताव रखा। 

पार्टी कि तरफ से प्रेस को संबोधित करते हुए कहा शोभा ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम का फैसला राहुल गांधी ही करेंगे। इससे पहले कई घंटों तक प्रदेश कार्यालय में नेताओं की बैठक हुई। 15 साल का वनवास बिताने के बाद कांग्रेस अब राज्य में सरकार बनाने के लिए दावा पेश कर चुकी है। 

यह भी पढ़ें: चुनावी हार के बाद पार्टी सांसदों की क्लास लेंगे PM मोदी, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

इसी बीच कमलनाथ ने कांग्रेस के बागी विधायकों से फोन पर बात की और सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा। बता दें कि विधानसभा चुनावों में 4 निर्दलियों की जीत हुई है। ये विधायक पहले कांग्रेस में शामिल थे मगर टिकट नहीं मिलने की स्थिति में पार्टी छोड़कर निर्दलीय अपना पर्चा दाखिल किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़