Jyotiraditya Scindia का Congress पर बड़ा वार, बोले- 70 साल में उसने पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया

jyotiraditya scindia
ANI
अंकित सिंह । Oct 7 2023 2:58PM

वर्तमान में जाति आधारित जनगणना की मांग जबरदस्त तरीके से जारी है। कांग्रेस 2024 चुनाव को लेकर इसे बड़ा मुद्दा बना रही है। कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में यह भी ऐलान कर दिया है कि उनकी सरकार बनी तो जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी।

मध्य प्रदेश में चुनावी समर के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी जबरदस्त तरीके से जारी है। एक ओर भाजपा है तो दूसरी ओर कांग्रेस है। इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा अपने 70 साल के शासन में कांग्रेस ने देश के पिछले वर्गों के लिए कुछ नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण का भी विरोध किया था। दरअसल, वर्तमान में जाति आधारित जनगणना की मांग जबरदस्त तरीके से जारी है। कांग्रेस 2024 चुनाव को लेकर इसे बड़ा मुद्दा बना रही है। कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में यह भी ऐलान कर दिया है कि उनकी सरकार बनी तो जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में Congress पर भड़के Anurag Thakur, कहा- उन्होंने राज्य को बीमारू बनाया, भाजपा ने विकास का अग्रणी बनाया

पिछले दिनों राहुल गांधी ने भी कहा था कि जितनी आबादी उतना हक होना चाहिए। इसी कड़ी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की यह प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब मोरारजी देसाई के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान (पिछड़े वर्गों पर) एक आयोग की रिपोर्ट पेश की गई, तब कांग्रेस ने इसका विरोध किया। जब वीपी सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू किया, तो कांग्रेस ने इसका भी विरोध किया। सिंधिया ने कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पिछड़े वर्गों के लिए काम कर रहे हैं। उनके मंत्रिमंडल में शामिल 60 प्रतिशत सदस्य इन्हीं समुदायों से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने दावा किया कि यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है, जिसने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh को PM Modi ने दी करोड़ों की सौगात, बोले- कांग्रेस का भ्रष्ट तंत्र तहस-नहस हो गया है

केंद्रीय मंत्री ने विश्वास जताया कि जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मध्य प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाएगी। सिंधिया पहले कांग्रेस में थे, लेकिन 2020 में वह भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज का दिन ग्वालियर के लिए महत्वपूर्ण और भव्य दिन है...मैं सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मप्र के सिंचाई मंत्री तुलसी सिलावट को धन्यवाद देना चाहता हूं। आज के दिन की नींव 7.5 किलोमीटर का एलिवेटेड रोड पार्ट II बिछाया जाएगा। इसमें दस एंट्री रैंप और नौ एग्जिट रैंप होंगे...चंबल से ग्वालियर तक पानी लाना मेरा संकल्प था। इस जल योजना की नींव पड़ने जा रही है सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीएम मोदी के आशीर्वाद से शिलान्यास होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़