Jan Gan Man: सिर्फ Tax Slab में बदलाव से काम नहीं चलेगा, Income Tax को पूरी तरह खत्म करना ही होगा
वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद से मीडिया, सोशल मीडिया और सर्च इंजिनों पर लोग जानना चाह रहे हैं कि उनका कितना पैसा कैसे बचेगा? इस मुद्दे पर तमाम आर्थिक विशेषज्ञों की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं जो बता रही हैं कि कैसे आप अपना पैसा बचा सकते हैं।
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर मोर्चे पर मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा लोगों को थोड़ी राहत प्रदान की है। दरअसल वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग के लिए मानक कटौती को 50 प्रतिशत बढ़ाकर 75,000 रुपये करने के साथ नई आयकर व्यवस्था का विकल्प चुनने वाले करदाताओं के लिए कर स्लैब में बदलाव किया है। हम आपको बता दें कि मानक कटौती के तहत आयकर की गणना करने से पहले वर्ष में अर्जित कुल वेतन में से मानक कटौती वाली राशि घटा दी जाती है। वित्त मंत्री ने कहा है कि इससे करदाताओं को नई कर व्यवस्था के तहत सालाना 17,500 रुपये तक की बचत होगी। हम आपको बता दें कि नई व्यवस्था में कर की दरें कम हैं। हालांकि, इसमें मिलने वाली छूट भी न के बराबर है।
इसे भी पढ़ें: Budget में भेदभाव के आरोप पर वित्त मंत्री ने विपक्ष को दिया जवाब, बोलीं, भाषण में हर राज्य का नाम लेना संभव नहीं
वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद से मीडिया, सोशल मीडिया और सर्च इंजिनों पर लोग जानना चाह रहे हैं कि उनका कितना पैसा कैसे बचेगा? इस मुद्दे पर तमाम आर्थिक विशेषज्ञों की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं जो बता रही हैं कि कैसे आप अपना पैसा बचा सकते हैं। लेकिन सबसे अलग प्रतिक्रिया आई है सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और भारत के पीआईएल मैन के रूप में विख्यात अश्विनी उपाध्याय की। उन्होंने कहा है कि वर्तमान टैक्स व्यवस्था बेकार है इनकम टैक्स खत्म होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतने वर्षों में यह व्यवस्था कारगर सिद्ध नहीं हो पाई है और तमाम प्रयासों के बावजूद आयकर देने वाले लोग बेहद कम हैं।
अन्य न्यूज़