बिहार में जंगलराज, अपराधियों की अंधाधुंध गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद

jungle-raj-in-bihar-two-policemen-martyred-in-the-indiscriminate-firing-of-criminals
[email protected] । Aug 21 2019 9:25AM

मढ़ौरा थाना प्रभारी बालेश्वर राय ने बताया, ‘‘शहीद हुए पुलिसकर्मियों में अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार साह (30) और सिपाही फारुक (28) शामिल हैं।

छपरा (बिहार)। बिहार के सारण जिला के मढ़ौरा थाना अंतर्गत मुख्य बाजार स्थित बस स्टैंड के पास मंगलवार देर शाम को अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में एक अवर निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये जबकि एक अन्य सिपाही जख्मी हो गये। मढ़ौरा थाना प्रभारी बालेश्वर राय ने बताया, ‘‘शहीद हुए पुलिसकर्मियों में अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार साह (30) और सिपाही फारुक (28) शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अपराधियों की गोलीबारी में सिपाही रजनीश कुमार (28) जख्मी हो गए जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। राय ने बताया कि विशेष जांच दल में शामिल ये लोग मढ़ौरा स्टैंड बस स्टैंड के समीप पुलिस वाहन पर सवार थे, तभी एक स्कॉर्पियो पर सवार करीब 12 अपराधी वहां पहुंचे और उनपर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें दोनों पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि एक अन्य जवान जख्मी हो गए।

इसे भी पढ़ें: तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे जगन्नाथ मिश्रा का निधन, दिल्ली में ली आखिरी सांस

उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी दोनों शहीद पुलिसकर्मियों के पास मौजूद एके 47 राइफल और एक पिस्तौल लूटकर वहां से फरार हो गए। राय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़