मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से जेपी नड्डा ने की बात, कहा- 12 प्रतिशत लोग बीपीएल की सीमा से आए बाहर

JPNadda
@JPNadda
अभिनय आकाश । Jun 7 2022 2:14PM

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ बहनों को गैस का चूल्हा और सिलेंडर दिया है। इससे महिला सशक्तिकरण भी हुआ है और उनके स्वास्थ्य की भी सुरक्षा हुई है, क्योंकि चूल्हे के धूंए से उन्हें मुक्ति मिली है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 10 करोड़ किसानों को हर साल 2 हजार रुपये की तीन किस्तों के रूप मे 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम में मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा ये सौभाग्य है कि आज आप सबके साथ चर्चा करने का मौका मुझे मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, किसान सम्मान निधि आदि के विषय में चर्चा करने के लिए हम यहां आए हैं। आज हमारा ग्रोथ रेट 8.7% पर चल रहा है। अमेरिका का ग्रोथ रेट 4.4%  और यूरोप 3.6% पर है।  भारत में गरीबी की दर में भी सुधार हो रहा है। 12 प्रतिशत लोग बीपीएल की सीमा से बाहर आए हैं।

इसे भी पढ़ें: विजयवाड़ा में बोले जेपी नड्डा, हर कार्यकर्ता के घर पर लगना चाहिए भाजपा का झंडा, कमल के निशान के बिना हमारा अस्तित्व नहीं

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ बहनों को गैस का चूल्हा और सिलेंडर दिया है। इससे महिला सशक्तिकरण भी हुआ है और उनके स्वास्थ्य की भी सुरक्षा हुई है, क्योंकि चूल्हे के धूंए से उन्हें मुक्ति मिली है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 10 करोड़ किसानों को हर साल 2 हजार रुपये की तीन किस्तों के रूप मे 6 हजार रुपये दिए जा रहे हैं। अब तक 11 किस्तों के रूप में 2 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। महिला सशक्तिकरण, युवा सशक्तिकरण, दलित और आदिवासी सशक्तिकरण और गरीबों के सशक्तिकरण के कारण ही आज भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। सबको समान अवसर मिले, सबको मुख्यधारा में आने का मौका मिले ये वातावरण बनाने का काम आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने किया है।

इसे भी पढ़ें: 'मोदी है तो परिवर्तन है', नड्डा बोले- पिछले आठ वर्षों में देश की राजनीतिक संस्कृति आया बदलाव

जेपी नड्डा ने कहा कि 1971 में इंदिरा गांधी ने बैंकों को राष्ट्रीयकरण किया और उन्होंने कहा था कि इससे गरीब लोगों को बैंक की सुविधा मिलेगी। 1971 से 2014 तक बैंकों में खाताधारकों के संख्या केवल 2.75 करोड़ ही थी। लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लोगों के खाते जीरो बैलेंस पर खुले। आपको आश्चर्य होगा कि कम समय में यह संख्या 45 करोड़ पहुंची।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़