'हमने लाइसेंस राज को किया खत्म', जेपी नड्डा बोले- मोदी सरकार में हुआ समग्र विकास

JP Nadda
ANI
अंकित सिंह । Sep 22 2022 4:01PM

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अमेरिकन एक्सप्रेस के सर्वेक्षण के अनुसार, पीएम मोदी की मेक इन इंडिया पहल से लगभग 83 प्रतिशत एमएसएमई लाभान्वित हुए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा कि IMF के पेपर के अनुसार, अत्यधिक गरीबी का स्तर 1% से कम है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज तमिलनाडु दौरे पर हैं। तमिलनाडु के मदुरै में उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ बातचीत की। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी नीतियां गरीब, किसान, महिला और उद्योग समर्थक रही हैं। मोदी सरकार में समग्र विकास हुआ है। हम सबका ख्याल रख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले 8 वर्षों में 32,000 अनावश्यक अनुपालनों को हटा दिया गया है। हमने लाइसेंस राज को खत्म कर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: 'विद्या का केंद्र रहा है भारत', जेपी नड्डा बोले- मोदी के नेतृत्व में देश में शिक्षा पर दिया जा रहा ज़ोर

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अमेरिकन एक्सप्रेस के सर्वेक्षण के अनुसार, पीएम मोदी की मेक इन इंडिया पहल से लगभग 83 प्रतिशत एमएसएमई लाभान्वित हुए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा कि IMF के पेपर के अनुसार, अत्यधिक गरीबी का स्तर 1% से कम है। बीपीएल का स्तर 10% कम हो गया है। भाजपा नेता ने कहा कि मदुरै में एम्स की स्थापना के लिए 1,264 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। निर्माण का 95% पूरा हो गया है, और इसे जल्द ही राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: विपक्ष पर नड्डा का निशाना, बोले- चुनाव से पहले ये लोग बोलते हैं, नतीजों के बाद भागते हुए दिखते हैं

इससे पहले गुजरात में जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा था कि चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस देश में भाजपा एकमात्र ऐसा दल है, जिसकी वैचारिक पृष्ठभूमि है। विचारधारा का अनुसरण करने वाली अन्य कोई पार्टी नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि आज कांग्रेस कहां है? यह न तो भारतीय है, न राष्ट्रीय, न ही कांग्रेस। यह भाई-बहन की पार्टी है (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का स्पष्ट संदर्भ देते हुए)। भारत जोड़ो की जगह उन्हें कांग्रेस जोड़ो की चिंता करनी चाहिए क्योंकि वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़