पीएम मोदी के कार्यों का किया जिक्र, कांग्रेस पर तंज, जेपी नड्डा बोले- आजादी के 75 साल हो गए, कौन करता था हमारी परवाह

JP Nadda
ANI
अभिनय आकाश । Nov 2 2022 3:33PM

जेपी नड्डा ने कहा कि पहले हिमाचल में प्रधानमंत्री गर्मी के मौसम में आया करते थे। उन्होंने कभी यहां की चिंता नहीं की, कभी यहां के बारे में नहीं सोचा। आज प्रधानमंत्री मोदी जी आपकी हर पुकार पर आपके साथ खड़े रहते हैं। आज कितना अंतर आ गया है। हमने 100 देशों को वैक्सीन दी है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। बिलासपुर में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कभी सोचा गया था कि हिमाचल को एम्स मिलेगा? 24 करोड़ वाले यूपी को भी एम्स मिला और 60 लाख वाले हिमाचल को भी एमस मिला। ये है डबल इंजन सरकार का फायदा। मोबाइल बनाने में भारत, दुनिया में दूसरे स्थान पर आ गया है।  स्टील उत्पादन में हम दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सौर्य ऊर्जा में हम पांचवे नंबर हैं, ब्रिटेन को पछाड़ कर भारत पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

इसे भी पढ़ें: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्क

जेपी नड्डा ने कहा कि पहले हिमाचल में प्रधानमंत्री गर्मी के मौसम में आया करते थे। उन्होंने कभी यहां की चिंता नहीं की, कभी यहां के बारे में नहीं सोचा। आज प्रधानमंत्री मोदी जी आपकी हर पुकार पर आपके साथ खड़े रहते हैं। आज कितना अंतर आ गया है। हमने 100 देशों को वैक्सीन दी है, 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन दी है। भारत लेने वाला नहीं अब देने वाला भारत बन गया है। पहले कृषि का बजट 27 हजार करोड़ था, आज 1 लाख 24 हजार करोड़ हो गया है। आज डीबीटी के माध्यम से मोदी जी, किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपए डालते हैं। ये है बदलते भारत की बदलती तस्वीर।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी के इशारे पर काम करते हैं KCR, हैदराबाद में बोले राहुल- बीजेपी-TRS एक दूसरे की करते हैं मदद

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं, हमारी परवाह कौन करता था? बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि सोनिया गांधी जी की 10 साल सरकार रही, अटल टनल सिर्फ 1300 मीटर बना। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़