Modi ने बदली भारत की राजनीतिक परिभाषा, Maharashtra के बुलढाणा में JP Nadda ने PM की तारीफ में पढ़े कसीदे

JP Nadda
X
एकता । Apr 21 2024 1:37PM

जेपी नड्डा ने कहा, 'पहले देश में राजनीतिक दल चुनाव के दौरान अच्छे नारे लगाते थे, लोकलुभावन वादे करते थे और चुनाव के बाद भूल जाते थे। वे वोटबैंक की राजनीति करते थे। मोदी जी के आने के ​बाद भारत की राजनीति, मतदाता के प्रति जिम्मेदारी की राजनीति हो गई। वोटबैंक की राजनीति की जगह रिपोर्ट कार्ड की और विकास की राजनीति हो गई।'

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी ने भारत में राजनीति की परिभाषा ही बदल दी है। पहले, राजनीति केवल झूठे वादों और वोट-बैंक के बारे में थी! लेकिन अब, पीएम मोदी जी के नेतृत्व में, राजनीति मतदाताओं के प्रति जिम्मेदारी के बारे में है। अब यह वोट बैंक की राजनीति नहीं, बल्कि रिपोर्ट कार्ड की राजनीति है!'

जेपी नड्डा ने आगे कहा, 'पहले देश में राजनीतिक दल चुनाव के दौरान अच्छे नारे लगाते थे, लोकलुभावन वादे करते थे और चुनाव के बाद भूल जाते थे। वे वोटबैंक की राजनीति करते थे। इलाके को इलाके से लड़ाना, जाति से जाति से लड़ाना, धर्म को धर्म से लड़ाकर, लोगों को विभाजित करके सत्ता तक आने का रास्ता प्रशस्त करते थे। मोदी जी के आने के ​बाद भारत की राजनीति, मतदाता के प्रति जिम्मेदारी की राजनीति हो गई। वोटबैंक की राजनीति की जगह रिपोर्ट कार्ड की और विकास की राजनीति हो गई।'

इसे भी पढ़ें: यही समय है, सही समय है.... Bhagwan Mahaveer Nirvan Mahotsav का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, स्मारक टिकट और सिक्का भी किया जारी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनता से कहा, 'आपने देश को स्थिर सरकार दी, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना की वजह से भारत आए शरणार्थियों को नागरिकता ​देने ​के लिए हमने CAA लागू किया। UPA सरकार के दौरान क्या था... भ्रष्टाचार करो, परिवारवाद बढ़ाओ, मलाई खाओ, मौज उड़ाओ और जनता को भूल जाओ।'

नड्डा ने कहा, 'हम अपने देश के लोगों के लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। गरीबों, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों, किसानों और युवाओं का कल्याण सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता रही है। हमारी सरकार ने घोषणा की है कि वह देश के गरीबों के लिए 3 करोड़ नए पक्के घर बनाएगी। साथ ही मोदी जी के शानदार नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना देश में लाखों लोगों की जान बचाकर रहेगी।' उन्होंने आगे कहा, 'पहले गांवों में महिलाएं, सुबह उठकर जंगल जाती थीं, लकड़ी काट कर लाती थीं, तब खाना बनाती थीं। आज 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देकर मोदी जी ने उन्हें धुएं से आजाद कर दिया। उन्हें सशक्त किया।'

इसे भी पढ़ें: Delhi Politics । भाजपा रच रही Kejriwal की हत्या की साजिश? Saurabh Bharadwaj ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

लोगों से नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के आग्रह करते हुए नड्डा ने कहा, 'आज, भारत ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जिसने हम पर लगभग दो शताब्दियों तक शासन किया! यह मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व के बिना संभव नहीं होता। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप पीएम मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएं। मोदी जी को चुनें और 2027 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में चमकते हुए देखें!'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़