एजेंडे से हटकर निष्पक्षता के साथ खबरों को दिखाएं पत्रकार: शाजिया इल्मी
उन्होंने कहा कि निष्पक्षता की तरफ बढ़ने के लिए हमें सभी की बातों को सुनना चाहिए। कभी सामने वाला सही बात कर सकता है और कभी दूसरा व्यक्ति भी। इसलिए खुद को सीमित नहीं रखना चाहिए।
नयी दिल्ली। भाजपा नेता शाज़िया इल्मी ने प्रभासाक्षी की 19वीं वर्षगाँठ पर निष्पक्षता के साथ खबरों को चुनने और गांव, कसबों और तहसीलों की खबरें दिखाने के लिए बधाई दी। डिजिटल मीडिया की विश्वसनीयता पर उठने वाले प्रश्नचिन्ह और उनका समाधान परिचर्चा पर हिस्सा लेते हुए शाज़िया इल्मी ने कहा कि हमें डिजिटल प्लेटफॉर्म में बड़े दिल के साथ आगे जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मैं खुद फेसबुक इंडिया के खिलाफ केस दर्ज करने जा रही हूं, वहां पर कुछ लोगों ने गंदी हरकत की। मैं कल ही इसको लेकर केस दर्ज करूंगी। हम ऐसे लोगों को हटा सकते हैं अपने प्लेटफॉर्म से।
इसे भी पढ़ें: भारतीय बाजार में अपनी मनमर्जी चलाते हैं डिजिटल प्लेटफॉर्म: प्रियंका चतुर्वेदी
विचारधारा से अलग होकर सोचने की बात पर जोर देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि हम कौन सी किताब पढ़ें, क्या सोचें। विचारों का चयन पूरी तरह से निर्भर करता है कि हमारी विचारधारा क्या है। हमने अपने आप को सिकोड़ कर रख लिया है। खुद को सीमित कर लिया है। मुझे लगता है हमें इतना सीमित नहीं होना चाहिए, खुलापन जरूरी है।
उन्होंने कहा कि निष्पक्षता की तरफ बढ़ने के लिए हमें सभी की बातों को सुनना चाहिए। कभी सामने वाला सही बात कर सकता है और कभी दूसरा व्यक्ति भी। इसलिए खुद को सीमित नहीं रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: प्रभासाक्षी की 19वीं वर्षगांठ पर बोले धरमलाल कौशिक, छत्तीसगढ़ी राजभाषा बन गई लेकिन कामकाज की भाषा नहीं बन पाई
शाजिया इल्मी ने बताया कि एजेंडा से हटकर निष्पक्ष होकर खबरें दिखानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने उदाहरण भी दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान बड़ा अजीब लगता है कि पत्रकार नेता हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में जो नेतागिरी आ गई है और जो संकुचित सोच आ गई है, उससे उठने के लिए जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की पढ़ाई करने आ रहे बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए शाजिया इल्मी ने कहा कि भाषा की शुद्धता बरकरार रखें। हिन्दी को हिन्दी की तरह और अंग्रेजी को अंग्रेजी की तरह रखें और भाषाओं को नहीं मिलाएं।
प्रभासाक्षी के वेबिनार में जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
26 Oct, 20
वेबिनार 2 (2pm): us02web.zoom.us/j/84996040482
वेबिनार 3 (4pm): us02web.zoom.us/s/83897603046
27 Oct, 20
वेबिनार 4 (12pm): us02web.zoom.us/s/81975834959
अन्य न्यूज़